बद्दी, नालागढ़ सहित प्रदेश में छह दवा कंपनियां ब्लैकलिस्ट घोषित
बद्दी, नालागढ़ सहित प्रदेश में छह दवा कंपनियां ब्लैकलिस्ट घोषित





शिमला/बद्दी (पंकज गोल्डी) ! प्रदेश में फेल हुए दवाआें के सैंपल पर
स्वास्थ्य विभाग ने छह कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसमें तीन
कंपनियां राज्य से बाहर और तीन कंपनियां बद्दी, नालागढ़ से हैं।
जानकारी
के मुताबिक इन दो वर्षों में फेल हुए दवा सैंपल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा
यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के मुताबिक दो वर्षों में अभी तक
अढ़ाई हजार दवाआें के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जिसमें 40 फेल हो
गए थे। इस पर संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब
आने के बाद विभाग द्वारा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।