Aanandpur Dham Aagjani Before PM Modi Visit: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के आनंदपुर धाम परिसर के अंदर आगजनी की घटना हुई है. यहां थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
धुएं का उठ रहा है गुबार
दरअसल आज शुक्रवार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर जिले के आनन्दपुर धाम में पहुंचने वाले हैं. यहां एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम आज दोपहर 3 बजे यहां पहुंचेंगे. इसके पहले इस धाम के अंदर आगजनी की घटना हो गई. यहां आगजनी की घटना करीब 12 बजे हुई. इसके बाद हड़कंप मच गया. बाउंड्री के अंदर से डेढ़ घंटे से धुएं का गुब्बार उठ रहा है. चूंकि कुछ ही देर में पीएम मोदी का यहां कार्यक्रम होना है ऐसे में हड़कंप मच गया है.
कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं PM-CM
कुछ ही देर में यहां राज्यपाल, सीएम और उसके बाद पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं. आगजनी की घटना कैसे हुई है फिलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. व्यवस्था बनाए रखने .हां मौजूद अफसरों के पसीने छूट गए हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के आने का यहां इंतजार किया जा रहा था, चारों ओर चाक-चौबंध प्रबंध थे, इस बीच लगी आग ने हड़कंप मचा दिया है.