( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
6 महीने तक इंदौर में चलेगा स्ट्रीट डॉग्स का महा नसबंदी अभियान, आवारा कुत्तों के आतंक को खत्म करने की प्लानिंग
इंदौर : स्ट्रीट डॉग और आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने के लिए इंदौर में महा नसबंदी अभियान की शुरुआत हो रही है. इस अभियान के दौरान प्रतिदिन 175 डॉग्स की धर पकड़ के साथ उनकी नसबंदी होगी, जिससे इनकी बेलगाम जनसंख्या नियंत्रित की जा सके. इसे लेकर तीन विभागों के बीच रणनीति तय की गई है.
हजारों डॉग्स की नसबंदी होगी
दरअसल, इंदौर में स्ट्रीट डॉग की संख्या लगातार बढ़ने और प्रतिदिन 600 से 700 लोगों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. इसी वजह से यह अभियान चलाया जा रहा है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, ” इस अभियान के तहत समयबद्ध रूप से कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके तहत हर दिन का टारगेट सेट कर स्ट्रीट डॉग की नसबंदी करने सहित अन्य उपाय किए जाएंगे. इस अभियान में नगर निगम, पशु पालन व पशु चिकित्सा विभाग, एनजीओ और नागरिकों की भी सहभागिता रहेगी.”
6 महीने चलेगा महा नसबंदी अभियान
इस अभियान को लेकर आयोजित विशेष बैठक में इंदौर कलेक्टर के अलावा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस अभियान इस ढंग से किया जाए कि 6 महीने में ही इस परिणाम नजर आने लगें. बताया गया कि अभी वर्तमान में 25 से 30 स्ट्रीट डॉग की नसबंदी प्रतिदिन हो रही है, वहीं अगले 6 महीने तक 175 डॉग्स की प्रतिदिन नसबंदी करने का टारगेट है, जिससे ये संख्या 30 हजार तक हो सकती है.
24×7 चलेगा महा नसबंदी अभियान
बैठक में बताया गया कि यह अभियान सप्ताह के सातों दिन लगातार चलेगा. अभियान में पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की भी विशेष मदद ली जाएगी. स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. साथ ही अन्य संसाधन और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान की तर्ज पर स्ट्रीट डॉग नियंत्रण के लिए भी इंदौर तैयार हो गया है.