Saturday, November 8, 2025

TOP NEWS

अंतिम यात्रा की हो...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर से मौत का हैरान कर...

हंसराज रघुवंशी के भजन...

एनटीवी टाइम न्यूज/बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज दूसरा...

ट्रैक्टर खाई में गिरा,...

शहपुरा। जानकारी के अनुसार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब धान...

शहपुरा में सचिव एवं...

एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा, SIR...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में 100 साल पुराना पुल तोड़ना शुरू,मालवा मिल से पाटनीपुरा के...

इंदौर में 100 साल पुराना पुल तोड़ना शुरू,मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच रोड बंद

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )

इंदौर में मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच की सड़क तीन महीने के लिए बंद कर दी गई है। यहां 100 साल पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जाएगा। पुल के निर्माण पर छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा।

मालवा मिल से पाटनीपुरा रोड तीन महीने के लिए बंद हो गया है। यहां 30 मीटर चौड़ा और 21 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। निर्माण एजेंसी ने रविवार से पुराने पुल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। इसके चलते दोनों तरफ यातायात रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नागरिकों को मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने और पाटनीपुरा से मालवा मिल की तरफ आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ा।

नया पुल बनाया जाएगा

मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच का पुल करीब 100 वर्ष पुराना होकर अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हालत में था। नए पुल के निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये लागत आएगी। इस पुल के तैयार होने के बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। पुल के संकरा होने की वजह से बार-बार लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। पुराना पुल 40 फीट चौड़ा था जबकि नया पुल 100 फीट चौड़ा होगा।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग

  • मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा होते हुए लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल से एमआईजी पुलिस थाना अटल द्वार तक।
  • मालवा मिल से विश्रांति चौराहा होते हुए सुभाष नगर से परदेशीपुरा तक।

सूचना नहीं होने से परेशान हुए लोग

पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच स्थित पुलिया को तोड़कर नया बनाने का काम रविवार से शुरू हुआ। पुलिया तोड़ने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना के अभाव में कई वाहन चालक पुलिया तक पहुंच गए और उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में यातायात पुलिस ने मालवा मिल और पाटनपुरा से वाहनों को डायवर्ट किया।

मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच की पुलिया को तोड़ने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ से पुलिया तक आने के बाद वाहनों को पलटाकर अन्य रास्तों से लोगों को गुजरना पड़ा।इससे वाहनों की कतारे भी लग गई।

यातायात व्यवस्था बिगड़ने के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। यातायात पुलिस ने बेरिकेटिंग कर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा। मालवा मिल से आने वाले वाहन चालकों को जंजीरवाला चौराहा होते हुए अटल द्वार और परदेशीपुरा होते हुए पाटनीपुरा की ओर भेजा गया। यही स्थिति पाटनीपुरा की तरफ से रही। पुलिया तोड़ने की पूर्व सूचना न मिलने के कारण वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को असुविधा हुई।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments