Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeदेशईद की खुशियां मातम में तब्दील, युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या, इलाके...

ईद की खुशियां मातम में तब्दील, युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या, इलाके में फैली संसनी

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार की ईद की खुशियां मातम में बदल गई. ईद का सामान लेने जा रहे युवक की बदमाशों ने न्यू उस्मानपुर इलाके के एक पार्क में दिन दहाड़े हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी संदीप लाम्बा ने बताया कि शनिवार शाम 4 न्यू उस्मानपुर इलाके के दुर्गा मंदिर पार्क में एक युवक की घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक की पहचान की गई है. वह न्यू उस्मानपुर इलाके का ही रहने वाला था.

डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का जांच कराया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार्ज शुरू कर दी गई है .घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है.

न्यू. उस्मानपुर थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की एक टीम को भी हत्या केस मामले को सुलझाने में लगाया गया है. वही इस मामले में मृतक की बहन का कहना है कि दोपहर का खाना खाने के बाद उसके दोस्तों ने ईद की खरीदारी करने के लिए उसे बुलाया था. मृतक 2000 लेकर घर से निकला था. पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी पार्क में ले जाकर हत्या की है.

बहरहाल हत्या की वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि अपराधी कहीं भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते, पुलिस का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments