( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
- विक्रम विवि का दीक्षांत समारोह है। महाकाल कॉरिडोर फेज-2 में महाराजवाड़ा का लोकार्पण कार्यक्रम में कर सकती हैं शिरकत…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुड़ी पड़वा पर 30 मार्च को उज्जैन आ सकती हैं। इस दिन विक्रमोत्सव कार्यक्रम, विक्रम विवि का दीक्षांत समारोह है। महाकाल कॉरिडोर फेज-2 में महाराजवाड़ा का लोकार्पण भी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन जाकर उन्हें एमपी आने का न्योता दिया। उन्होंने स्वीकार कर लिया।
शाह से भी मिले
सीएम ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए शाह को न्योता दिया।