- ओडिशा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। दिल्ली और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ओडिशा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। दिल्ली और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों में हाहाकर मच गया। यह घटना पूर्वी तट रेलवे के खुर्दा मंडल में हुई। एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन जुटी हुई हैं। पटरी से उतरने की घटना सुबह 11.54 बजे हुई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास इस एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
एक की मौत, 8 अस्पताल में भर्ती
ओडिशा के कटक में नेरगुंडी स्टेशन के पास बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कटक के जिला कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया कि मृतक यात्री पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार का रहने वाला था। आठ अन्य को इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी ट्रेन
इस हादसे की पुष्टि करते हुए रेल अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पूर्वी तट रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन के पास हुई है। हादसे के वक्त एसएमवीटी बेंगलुरु – कमाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर आ रही है।
कई यात्री ट्रेन से कूद
इस हादसे में बी-6 से बी-14 तक की बोगियां बेपटरी हो गई। ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरकर पास के जंगल और खेतों में जा गिरी हैं। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मचा गया। इस दौरान कई यात्री ट्रेन से कूद गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनें रद्द कर दिया।
कई ट्रेनों के रूट बदले
- 12822 धौली एक्सप्रेस
- 12875 नीलाचल एक्सप्रेस
- 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
हेल्पलाइन नंबर जारी
अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारी इसकी समीक्षा कर रहे है। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर– 8991124238 जारी किया है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए। राहत कार्य तेजी से चल रहा है।