Tuesday, June 24, 2025

TOP NEWS

इंदौर : सोनम और...

इंदौरl ( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर...

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला,...

ग्वालियर/इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लोकेंद्र सिंह तोमर नाम के व्यक्ति...

नीमच : मासूम बच्ची...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच शहर के पुरानी नगर पालिया में सोमवार दोपहर को...

क्या ट्रंप ने जल्दबाज़ी...

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी जंग में सीजफायर का ऐलान...
Homeमध्य प्रदेशकर्ज से परेशान होकर दो भाइयों ने की आत्महत्या, मशहूर सराफा व्यापारियों...

कर्ज से परेशान होकर दो भाइयों ने की आत्महत्या, मशहूर सराफा व्यापारियों में थे शुमार

  • अशोकनगर में गुरुवार को दो सराफा व्यापारी भाइयों ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या. जांच में जुटी पुलिस.

अशोकनगर: जिले में गुरुवार को दो सगे भाईयों ने आत्महत्या कर ली. वह कर्ज से परेशान चल रहे थे. दोनों भाई मुख्य बाजार में सराफा का व्यापार करते थे. दोनों का शव माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतकों की पहचान बोहरे कॉलोनी निवासी बंटी सोनी (40) और रामेश्वर सोनी (38) के रूप में हुई है.

शहर के मशहूर व्यापारी थे मृतक

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई इलाके के मशहूर सराफा दुकानदारों में से एक थे. हालांकि, कोरोना के समय दोनों ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे. जिसे वह लौटा नहीं पा रहे थे. जिसके चलते उनके ऊपर कर्ज बढ़ गया. उन्होंने अपनी जमीन बेचकर कर्ज चुका दिया था. इसके बावजूद कुछ लोग उनके चेक को बैंक में लगाने की बात कहकर उन्हें परेशान कर रहे थे. इससे तंग होकर दोनों भाइयों ने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पास मिला नोट

दोनों भाईयों के पास से एक नोट बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ”जमीन बेचकर हमने सारा कर्ज चुका दिया है. फिर भी कुछ कर्जदारों ने हमें बैंक के चेक वापस नहीं किए. बैंक में चेक लगाने की धमकी दे रहे हैं. जबकि हमने पूरा कर्ज चुका दिया है. बाकी जो दुकानें हैं, वह विनोद और महेश सोनी की हैं. प्रशासन से निवेदन है कि हमारे परिवार की सुरक्षा करें. अब हम जा रहे हैं हमें माफ करना.”

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने कहा, “शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाई लंबे समय से कर्ज के बोझ से परेशान थे. मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जाएगी. इसमें किस तरह का और कितने लोगों का कर्ज था, यह भी जांच किया जाएगा. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments