- अशोकनगर में गुरुवार को दो सराफा व्यापारी भाइयों ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या. जांच में जुटी पुलिस.
अशोकनगर: जिले में गुरुवार को दो सगे भाईयों ने आत्महत्या कर ली. वह कर्ज से परेशान चल रहे थे. दोनों भाई मुख्य बाजार में सराफा का व्यापार करते थे. दोनों का शव माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतकों की पहचान बोहरे कॉलोनी निवासी बंटी सोनी (40) और रामेश्वर सोनी (38) के रूप में हुई है.
शहर के मशहूर व्यापारी थे मृतक
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई इलाके के मशहूर सराफा दुकानदारों में से एक थे. हालांकि, कोरोना के समय दोनों ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे. जिसे वह लौटा नहीं पा रहे थे. जिसके चलते उनके ऊपर कर्ज बढ़ गया. उन्होंने अपनी जमीन बेचकर कर्ज चुका दिया था. इसके बावजूद कुछ लोग उनके चेक को बैंक में लगाने की बात कहकर उन्हें परेशान कर रहे थे. इससे तंग होकर दोनों भाइयों ने आत्महत्या कर ली.
मृतक के पास मिला नोट
दोनों भाईयों के पास से एक नोट बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ”जमीन बेचकर हमने सारा कर्ज चुका दिया है. फिर भी कुछ कर्जदारों ने हमें बैंक के चेक वापस नहीं किए. बैंक में चेक लगाने की धमकी दे रहे हैं. जबकि हमने पूरा कर्ज चुका दिया है. बाकी जो दुकानें हैं, वह विनोद और महेश सोनी की हैं. प्रशासन से निवेदन है कि हमारे परिवार की सुरक्षा करें. अब हम जा रहे हैं हमें माफ करना.”
देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने कहा, “शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाई लंबे समय से कर्ज के बोझ से परेशान थे. मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जाएगी. इसमें किस तरह का और कितने लोगों का कर्ज था, यह भी जांच किया जाएगा. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”