( कानपुर संवाददाता विशाल सैनी )
- शहर की बाजारों में बंदी का मिला-जुला दिखा असर
कानपुर-पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी घटना को लेकर कानपुर में गम और आक्रोश का माहौल है गुरुवार को शुभम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया वहीं, शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं बता दें कि पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है जगह–जगह पर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है इसी क्रम में व्यापारी सड़क पर उतर गए हैं व्यापारियों ने दुकानें बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया है शिवाला के मुख्य गेट पर व्यापारियों ने बैनर लगा कर पूरा बिहार बंद करने कुछ घोषणा की गोविन्द नगर में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया है इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए साथ ही, कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की गई वहीं, शिवाला बाजार पूरी तरह बंद रहा मुस्लिम क्षेत्रों में बंदी का मिला जुला असर है बेकनगंज में रहमानी मार्केट पूरी तरह बंद रही किदवई नगर में 40 दुकान बाजार खुली हुई है गोविंद नगर के व्यापारियों ने दुकान बंद रखी हैं और चौराहे पर दो मिनट का मौन रखा कलेक्टरगंज गल्ला मंडी में अधिकतर दुकानें खुली रहीं जनरलगंज में भी बंदी का मिला जुला असर दिखा।