Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

खरगोन : एसएफ जवान...

( संवाददाता जितेंद्र सिंह चौहान ) खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एसएफ...

कानपुर : आईएमए डॉक्टर्स...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन...

कानपुर : एससी-एसटी आयोग...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-उत्तर प्रदेश शासन...

खरगोन : विकासखंड शिक्षा...

( संवाददाता दिलीप हिरवे ) 18 अप्रैल 2025 को जिले के 09 विकास खंड...
Homeबिहारकुंभ नहीं भेजे जाने पर 15 दिनों से नाराज थी किशोरी, अब...

कुंभ नहीं भेजे जाने पर 15 दिनों से नाराज थी किशोरी, अब कर ली आत्महत्या

दीपक तिवारी
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में हृदयविदारक घटना सामने आयी है. जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बढ़ई मोहल्ला में एक 16 वर्षीया किशोरी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली किशोरी पिछले कई दिनों से परिवार के सदस्यों से नाराज थी और बात नहीं कर रही थी, क्योंकि परिजनों ने उसे कुंभ के मेले में नहीं भेजा था.
औरंगाबाद में किशोरी ने की आत्महत्या : सूचना मिलते ही रफीगंज थाना प्रभारी शंभू कुमार यादव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और किशोरी को पीएचसी रफीगंज भेजा. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस घटना को हत्या है या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।

कुंभ नहीं जाने के लिए परिजनों से थी नाराज : घटना के संबंध में मृतका के पिता जवाहर शर्मा ने बताया कि, ”15 दिन पहले कुंभ मेला जाने के लिए परेशान कर रही थी. जाने के लिए पैसा नहीं दिये तो हमलोगों से बातचीत नहीं कर रही थी और नाराज थी.”
”बुधवार को मेरी पत्नी विमला देवी घर का सामान लाने के लिये बाजार गई थी और मैं मजदूरी करने के लिए गया था. घर में बेटी अकेली थी. जहां उसने आत्महत्या कर ली.”- जवाहर शर्मा, मृतका के पिता

सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस : जानकारी मिलने के बाद जवाहर जब घर आए तो बेटी मृत पड़ी थी. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. मृतका छह बहनों में सबसे छोटी थी. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

”घटनास्थल पर जांच के लिये एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- शंभू कुमार, रफीगंज थानाध्यक्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments