लखीमपुर खीरी शुभांशु श्रीवास्तव
गोला क्षेत्र में भीषण हादसा बस से कुचलकर बाइक सवार चार लोगो की मौत मची चीख पुकार
गोला खुटार नेशनल हाइवे पर संसारपुर में अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे बाइक सवारों को बस ने कुचला चार की मौत।
मृतक एक ही परिवार के हैं। भीरा थाना क्षेत्र के शिवकुमार 35 वर्ष, शिवकुमार की पत्नी 30 वर्षीय राधा, शिवकुमार के पिता 55 वर्षीय रामौतार, शिव कुमार का 8 वर्षीय पुत्र शिवांश की मौके घायल हुए। सीएचसी गोला लाने पर डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक थाना क्षेत्र भीरा के गांव सायपुर निवासी है।