लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़
संवाददाता लक्ष्मण राजपूत
ग्राम बुन्देला में भव्य ज्योत ज्वारा विसर्जन हुआ।
जिला बेमेतरा अंतर्गत आने वाले ग्राम बुन्देला के मां दुर्गा मंदिर में भव्य ज्योत ज्वारा विसर्जन में लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए
लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि आज रामनवमी की पावन पर्व है और मां जगदम्बा भवानी मातेश्वरी की ज्योत ज्वारा को गंगा स्नान के लिए शोभा यात्रा निकाला गया जिसमे पंडा महाराज राजू राजपूत, नारद राजपूत, परसराम राजपूत, एवं गांववासी डॉ जयराम राजपूत विजय कुमार राजपूत मुकेश कुमार राजपूत (लक्की राजपूत पत्रकार बेमेतरा) सम्बलपुर ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत अंश राजपूत लोमश चौहान कुंजराम साहु घनश्याम साहू दशरथ राजपूत मोहित राजपूत पिंनटु राजपूत दुर्गेश राजपूत आर्यन राजपूत जितेन्द्र महाराज दुबे पूर्व उपसरपंच नोनाबाई प्रेम साहु एवं भारी संख्या में समस्त ग्रामवासी शामिल हुए