Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

खरगोन : एसएफ जवान...

( संवाददाता जितेंद्र सिंह चौहान ) खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एसएफ...

कानपुर : आईएमए डॉक्टर्स...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन...

कानपुर : एससी-एसटी आयोग...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-उत्तर प्रदेश शासन...

खरगोन : विकासखंड शिक्षा...

( संवाददाता दिलीप हिरवे ) 18 अप्रैल 2025 को जिले के 09 विकास खंड...
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण, घेराबंदी कर पकड़े कार सवार...

ग्वालियर में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण, घेराबंदी कर पकड़े कार सवार बदमाश; पुलिस ने बताई दूसरी वजह

  • ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस ने किडनैप के मामले में कुछ और ही वजह बताई है.

ग्वालियर के चेतकपुरी से एक नाबालिग लड़की के दिनदहाड़े अपहरण करने की सूचना से हड़कंप मच गया. उसे कार सवार दो युवकों ने अगवा किया. ट्रैफिक पुलिस ने किया कि अगवा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों बदमाशों को रॉक्सी पुल चौराहे से पकड़कर संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया है, जबकि पुलिस अधिकारी नाबालिग लड़की के अपहरण के दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका तर्क है कि कार सवार नाबालिग लड़की और दोनों लड़के आपस में दोस्त हैं. फिलहाल पुलिस नाबालिग लड़की और दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है और उनके परिजनों को भी बुलाया हैं.

सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस के वायरलेस सेट पर मैसेज चला कि दिनदहाड़े एक लड़की को चेतकपुरी से कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया है और बदमाशों की संख्या दो बताई गई है. दिनदहाड़े हुए लड़की के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन शहर की नाकाबंदी करा दी गई.

रॉक्सी पुल पर दिखी सफेद कार

हर चौक चौराहे पर कार सवार लोगों को रोककर चेकिंग की जाने लगी. बताया गया था कि कार सवार बदमाश लड़की को लेकर महल गेट की ओर भागे हैं. रॉक्सी पुल रोड पर तैनात ट्रैफिक जवान वकील सिंह मावई ने सफेद रंग की कार आती देख उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवानों की सतर्कता के चलते बदमाशों को पकड़ लिया और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद ट्रैफिक जवानों ने माधोगंज थाना पुलिस को बुलाकर कार सहित दोनों बदमाशों और लड़की को सौंप दिया.

एएसपी ने खारिज किया किडनैप का दावा

वहीं, एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने ट्रैफिक पुलिस के जवान वकील सिंह मावई के दावे को खारिज करते हुए बताया है कि लड़की नाबालिग है और उसका कोई अपहरण नहीं किया गया था. कार सवार दोनों युवक और लड़की आपस में दोस्त हैं.

फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के जवान और एडिशनल एसपी के विरोधाभासी बयानों से अभी तक घटना की असल तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि पकड़े गए दोनों युवकों से गहन पूछताछ के बाद और नाबालिग लड़की के बयानों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की असल वजह से पर्दा उठ सकेगा.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments