- एमपी में ऑनलाइन मंगाए खाने में कॉकरोच निकला। इस खाने को खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एमपी के छतरपुर में फूड डिलीवरी ऐप से ऑनलाइन खाना मंगाना एक ग्राहक को महंगा पड़ गया। युवक ने रविवार रात सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल से स्विगी ऐप से खाना मंगाया था। जिसे खाने से युवक की तबीयत बिगड़ गई। ऑनलाइन मंगाए गए खाने में कॉकरोच निकला। पीड़ित राहुल बिदुआ (34) के मुताबिक, उसने खाने में मिक्स वेज, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर मंगाया था। खाते समय दाल में कॉकरोच निकला। इसके बाद उल्टियां होने लगी।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। संपर्क करने पर होटल कर्मचारियों ने अंधेरे का बहाना बनाते हुए कहा, कॉकरोच बिजली न होने पर गिरा होगा। राहुल ने स्विगी ऐप से रिफंड लिया है। मामले की शिकायत खाद्य विभाग में करने की बात कही है।
की जाएगी उचित कार्रवाई
पीड़ित राहुल ने बताया, वह इससे काफी परेशान है। जब ग्राहकों की सेहत की बात हो तो किसी भी होटल को ऐसी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। यह खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाता है। खाद्य अधिकारी वंदना जैन ने कहा, जांच की जाएगी। होटल की लापरवाही पाई जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।