- विजय नगर स्थित जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। स्कूल प्राचार्य पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने का आरोप था। विरोध में हिंदू नेताओं ने तोड़फोड़ की और स्कूल की दीवारों पर मैला फेंका। पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन झड़प भी हुई।
जबलपुर। विजय नगर स्थित जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। हिंदू नेताओं ने स्कूल के प्राचार्य पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वाट्सअप पर की थी। जिसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। हिंदू नेताओं ने स्कूल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और मैला भी स्कूल की दीवारों पर फेंका। इस दौरान पुलिस ने विरोध करने वालों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झड़प हुई।
स्कूल प्रबंधन के साथ संवाद करने की मांग

विजय नगर थाना क्षेत्र की यह घटना हुई है। हिंदू संगठन स्कूल प्रबंधन के साथ संवाद करने की मांग कर रहे हैं, हालांकि कोई भी इस मामले में अभी खुलकर नहीं बाेल रहा है।