रिपोर्टर प्रयास विश्वकर्मा
थाना कुरवाई पुलिस की प्रभावी कार्रवाई: 63 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व 45 लीटर देशी शराब जप्त, अनुमानित कीमत ₹88,000/-
विदिशा जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत थाना कुरवाई पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी श्री अनूप नैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरवाई निरीक्षक आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में कुरवाई पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण:
दिनांक 10.04.2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरोदिया स्थित एक ढाबा और समीप के खेत में अवैध शराब बड़ी मात्रा में छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक पूजा रावत ने टीम एवं पंचों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
तलाशी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कुल 07 पेटी (63 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब (8 PM Special Whisky, McDowell’s No.1 Whisky) एवं 05 पेटी (45 लीटर) अवैध देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत ₹88,000/- है।
गिरफ्तारी एवं प्रकरण पंजीकरण: मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
1.बलराम पिता कल्याण सिंह ठाकुर, निवासी ग्राम बरोदिया, थाना कुरवाई
2.प्रशांत पिता बलराम सिंह ठाकुर, निवासी ग्राम बरोदिया, थाना कुरवाई
उक्त प्रकरणों में थाना कुरवाई पर निम्नलिखित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है:
▶️अपराध क्रमांक 131/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
▶️अपराध क्रमांक 132/25 धारा 34 आबकारी अधिनियम
विशेष योगदान:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक आर.के. मिश्रा, उप निरीक्षक पूजा रावत, सहायक उप निरीक्षक संतोष भार्गव, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित, आरक्षक दिनेश, आरक्षक इन्द्राज एवं सैनिक परमानंद का विशेष योगदान रहा।
थाना कुरवाई पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।