Monday, April 21, 2025

TOP NEWS

बड़वारा : बिलायत कला...

( संवाददाता मोहम्मद एजाज ) बड़वारा:- कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत...

कानपुर : नवीन लग्जरी...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-जेसिया इंफ्रा ने रविवार को...

कानपुर : जौहर एसोसिएशन...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर–आज एम,एम,ए, जौहर फैन्स एसोसिएशन...

कानपुर : आर्य समाज...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आर्य समाज हरजेन्द्र नगर कानपुर...
Homeमध्य प्रदेशदतिया : एमपी के दतिया में अफसर की निकली हेकड़ी, मंदिर में...

दतिया : एमपी के दतिया में अफसर की निकली हेकड़ी, मंदिर में घुटनों के बल बैठ देवी मां के जोड़े हाथ

एमपी के दतिया में एक अफसर ने भगवान का सरासर अपमान किया।

एमपी के दतिया में एक अफसर ने भगवान का सरासर अपमान किया। उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुुंचाने वाली पोस्ट अपलोड करते ही बवाल मच गया। भाण्डेर बिजली कंपनी के इस सहायक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। FIR होते ही अफसर की हेकड़ी निकल गई। खुद को सनातनी साबित करने लगा और मंदिर पहुंचकर घुटनों के बल बैठ देवी मां के आगे हाथ जोड़े। यह फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की।

दतिया के भाण्डेर थाना पुलिस ने विद्युत कंपनी के सहायक प्रबंधक महेश कुमार गौतम के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी पर हिंदू धर्म व सनातन के विरोध में अनैतिक पोस्ट सोशल मीडिया पर आपलोड करने का आरोप है।

गुस्साए किसान, बीजेपी विधायक का पुतला फूंकाछिपेटी मोहल्ला भाण्डेर के निवासी अजय कुमार पुत्र कन्हैयालाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि विद्युत वितरण कंपनी भाण्डेर के सहायक प्रबंधक महेश कुमार गौतम ने 24 जुलाई की सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर जो पोस्ट अपलोड की, वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। इस पोस्ट को 21 मार्च की शाम 6 बजे देखा गया, जिसके बाद अजय कुमार ने थाना पहुंचकर शिकायत की जिसपर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया।

एफआईआर होते ही हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सब इंजीनियर की हेकड़ी निकल गई। वह आनन-फानन में मंदिर पहुंचा और घुटनों के बल बैठकर देवी मां के आगे हाथ जोड़े। मंदिर जाने का वीडियो भी बनवाया।केस दर्ज होने के बाद महेश गौतम दतिया के विख्यात रामगढ़ माता मंदिर पहुंचा और देवी मां को दंडवत प्रणाम किया। माथे पर तिलक भी लगवाया।

दतिया के ADSP सुनील शिवहरे ने बताया कि सोशल मीडिया में भगवान को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments