Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeमध्य प्रदेशदेवास : 17 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा, गिरफ्तारी के...

देवास : 17 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा, गिरफ्तारी के लिए चलाना पड़ा था स्पेशल अभियान

  • देवास पुलिस ने 17 वर्ष बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे. ती

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की पुलिस (Dewas Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 17 वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपहरण और हत्या के मामले में फरार था.

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि वर्ष 2008 में जिले के बागली थाना क्षेत्र में कालू नामक व्यक्ति की तीन लोगों ने मिलकर अपहरण के बाद हत्या (Kidnap and Murder) कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, तीसरा आरोपी अमरीश राजौरिया तब से ही फरार था. अब 17 साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

गोली मारकर की थी हत्या

दरअसल, मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद में हत्या की गई थी. आरोपियों ने कालू को पहले किडनैप किया था, फिर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने ऑपरेशन हवालात (Hawalat Operation) चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

माता टेकरी मंदिर में दान पेटियों से निकला खजाना

वहीं, चैत्र नवरात्रि समाप्त होते ही देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में दान पेटियों की गिनती की गई. देवास तहसीलदार और समस्त स्टाफ की मौजूदगी में करीब 19 दान पेटियों को खोला गया. सुबह 11 बजे से ही माता के दरबार में आए चढ़ावे की गिनती चालू हुई थी, जो 5 बजे तक चली.

करीब 19 पेटियां खोली गईं, जिसमें से 18 लाख 16 हजार 36 रुपये कैश निकला. दो लाख रुपये के सिक्के निकले. बाकी के नोट निकले. इसके अलावा दूसरे देश की मुद्राएं भी निकलीं और दान पेटी से चांदी की पायल एवं बिछुड़िया भी निकलीं. माता के दरबार में अर्जी लगाने वाले लोगों के पत्र भी निकले.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments