नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना में आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. आज यानी शुक्रवार से कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा ठीक एक महीने बाद यानी 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इस साल दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.
19 जून को वायुसेना नई योजना के बारे में सारी डिटेल शेयर की थी. इसके तहत पात्रता मानदंड, पारिश्रमिक पैकेज, मेडिकल और सीएसडी (कैंटीन स्टोर ) सुविधाएं, दिव्यांगता के लिए मुआवजा, दिव्यांगता की सीमा की गणना, छुट्टी और ट्रेंनिंग समेत अलग-अलग जानकारियां मुहैया कराई गई हैं. आईए एक नज़र डालते हैं इससे जुड़ी खास बातों पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 08:13 IST