गुवाहाटी. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ( himanta biswa sarma) ने सत्ता में एक साल पूरा करने के करीब एक महीने बाद अपनी सरकार के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार की बुधवार को घोषणा की है. इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो और विधायकों को मंत्रियों के रूप में शामिल किया जाएगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि नलबाड़ी से विधायक एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ला बरुआ और हाफलोंग से विधायक नंदिता गोरलोसा मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले नए चेहरे होंगे.
सरमा ने माजुली में एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘शपथग्रहण समारोह बृहस्पतिवार अपराह्न तीन बजे श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सभागार में होगा.’ भाजपा के लगातार दूसरी बार असम विधानसभा चुनाव में सत्ता पर काबिज होने के बाद सरमा पिछले साल मई में मुख्यमंत्री बने थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 21:41 IST