श्री कनकदुर्गा माता मंदिर, आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर पूर्णतयः माता दूर्गा को समर्पित है. मंदिर कृष्णा नदी के किनारे, इंद्रकीलाद्री पहाड़ी पर स्थित है. देवी कनक दुर्गा के बारे में कालिका पुराण, दुर्गा सप्तशती और अन्य वैदिक साहित्य में उल्लेख किया गया है. कनक देवी को स्वायंभु बताया गया है. (फोटो आभार twitter/@jpnadda)