नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्प मोदी आज यानी कि मंगलवार को दिल्ली में हैदराबाद इकाई के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के 47 बीजेपी पार्षदों से भी पीएम मोदी मिलेंगे, बता दें कि प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी अपने कार्यकाल में पहली बार इस तरह की अनौपचारिक बातचीत करेंगे. समाचार न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भाजपा नेता प्रकाश रेड्डी ने बताया कि पीएम मोदी पार्टी के पार्षदों व पदाधिकारियों से मंगलवार के दिन मुलाकात करेंगे. साथ ही प्रकाश रेड्डी ने यह भी बताया कि हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने सभी को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन भारी बारिश के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. इसलिए पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए पार्षदों और नेताओं को दोबारा मौका मिल रहा है.
प्रकाश रेड्डी ने बताया कि वह सभी आज 10 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे. उन्होंने अपनी यात्रा को शिष्टाचार यात्रा बताया है. प्रकाश रेड्डी ने कहा कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी सभी को पार्टी के भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के साथ ही आगामी कार्यशैली में सुधार की बातें बताएंगे. हैदराबाद के मुशीराबाद की पार्षद सुप्रिया गौड़ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि वह अपने नगर निगम क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को उनके सामने रखेंगे. बता दें कि अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर हर राजनीतिक दल तैयारी में जुट गया है. इसी कड़ी में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 08:07 IST