मुंबई. शिवसेना (Shivsena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का दावा है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री या अपनी ही पार्टी के शीर्ष पद को खोने का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं. जब वे मुंबई लौटेंगे तो पता चल जाएगा. यह भी जल्द ही पता चलेगा कि विधायकों ने किन परिस्थितियों में, किस दबाव में हमारा साथ छोड़ा. संजय राउत के यह दावा असम से आ रही खबरों के ठीक विपरीत है. असम में बागी विधायक और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे एक होटल में ठहरे हुए हैं. एकनाथ शिंदे का कहना है कि उनके साथ 40 से अधिक विधायक हैं, ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे के पास केवल 15 विधायकों का समर्थन रह गया है.
संजय राउत ने मीडिया से कहा है कि 20 बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे जब भी मुंबई आएंगे तो यह पता चल जाएगा कि वे किस तरह, किन परिस्थितियों में और दबाव में हमें छोड़ कर गए थे. एनडीटीवी के अनुसार अभी भी एकनाथ शिंदे के विद्रोह का समर्थन करने वालों का सही आकलन करना मुश्किल बना हुआ है. हालांकि शिवसेना के दो विधायक मुंबई लौट आए हैं और उनमें से एक ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण किया गया था और उसे इंजेक्शन लेने के लिए मजबूर किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 15:36 IST