गुवाहाटी. असम के कामरूप जिले में एम्स की निर्माणाधीन इमारत के सांतवी मंजिल से गिरकर एक डॉक्टर की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को जोर की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंचे तो वहां पर उन्होंनें डॉक्टर को खून से लथपथ पाया.
डॉक्टर का नाम फाल्गु प्रीतम था, उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि एक डॉक्टर निर्माणाधीन इमारत की सांतवीं मंजिल से गिर गया था, यह दुर्घटना थी या आत्महत्या का मामला था जांच के बाद सामने आ पाएगा.
हालांकि एम्स को आधिकारिक तौर पर अभी जनता के लिए नहीं खोला गया है, लेकिन संस्थान में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं जो गुवाहाटी से करीब 25 किलोमीटर दूर चांगसारी में स्थित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 13:19 IST