पणजी: गोवा में ब्रिटिश महिला टूरिस्ट के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना नॉर्थ गोवा स्थित आरामबोल बीच की बताई जा रही है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासी आरोपी जोएल विंसेंट डिसूजा ने 2 जून को समुद्र के किनारे आराम कर रही ब्रिटिश महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया. अपने पति के साथ गोवा घूमने आई पीड़ित ब्रिटिश महिला ने गत सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोवा में विदेशी टूरिस्ट के साथ रेप का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले गत 12 मई को ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक रूसी नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था. 12 वर्षीय बच्ची अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आई थी. यह परिवार आरामबोल बीच के पास ही एक रिजॉर्ट में ठहरा हुआ था. बच्ची के माता-पिता उसे रिजॉर्ट में छोड़कर मार्केट गए हुए थे. रूम अटेंडेंट ने बच्ची को अकेला पाकर पहले उसके साथ स्विमिंग पूल में फिर रिजॉर्ट के कमरे में दुष्कर्म किया. गोवा पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.
साल 2018 के दिसंबर में ब्रिटिश महिला के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया था. 48 वर्षीय महिला छुट्टियां मनाने गोवा आई थी. वह सुबह करीब 4 बजे कानकोन स्टेशन से पालोलम बीच की तरफ पैदल जा रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका पीछा किया और पकड़कर रास्ते किनारे ले गया. उसने महिला के साथ रेप किया. ब्रिटिश महिला के साथ आरोपी ने लूटपाट भी की थी. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
वह ब्रिटिश महिला लगातार 10 वर्षों से हर साल छुट्टियां मनाने गोवा आती थी. जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन सुबह उसे कानकोन से थिविम स्टेशन जाना था, लेकिन उसकी ट्रेन लेट थी. इस वजह से महिला कानकोन स्टेशन से अपने होटल वापस आ रही थी. महिला द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार अज्ञात व्यक्ति उस महिला को जबरन खेतों में ले गया और उसकी आंखों पर हमला किया. उसे कुछ समय तक दिखाई नहीं पड़ रहा था. इसी दौरान आरोपी ने ब्रिटिश महिला के साथ रेप किया और उसका सामान लेकर फरार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Goa, Rape Case
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 09:47 IST