रांची. मानसून के महीने में राजधानी रांची की सड़कें हादसों को दावत देती नजर आ रही हैं. रांची से ओडिशा को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे हर दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. इस स्टेट हाईवे पर नगड़ी प्रखंड के चेटे पंचायत के पास सड़क के बीचोंबीच बना एक बड़ा गड्ढा है जो हर दिन एक नए हादसे का गवाह बन रहा है. दूरदराज से आने वाले लोग जो इन सड़कों की स्थिति से पूरी तरह अवगत नहीं हैं वे अक्सर हादसे का शिकार होते हैं और स्थानीय लोगों उन्हें अस्पताल पहुंचाते हैं. ऐसा लगता है मानो यह एक रुटीन वर्क हो गया है.
चेटे पंचायत की सरपंच दुर्गा पूर्ति नै बताया कि गड्ढे की वजह से हो रहे हादसे के कारण लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल है. सड़क के दोनों ओर बसे कई गांवों की घनी आबादी इस गड्ढे से बेहद परेशान है. जान माल के नुकसान के साथ-साथ उनके रोजगार की गाड़ी में इस गड्ढे में डगमगा रही है. सड़क के ठीक किनारे कपड़े की दुकान लगाने वाले शकील बताते हैं सड़क पर गड्ढे में पानी की वजह से अक्सर छींटें नये कपड़ों पर पड़ते हैं, जिससे नुकसान काफी ज्यादा होता है.
स्टेट हाईवे होने की वजह से इस सड़क पर हर वक्त बड़े वाहनों के साथ साथ छोटी गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन तीन से चार फीट वाले गड्ढे के पास आकर वाहनों को अपना संतुलन बिठाना पड़ता है. दिन में तो किसी तरह नैया पार लग जाती है, लेकिन हर रात यह गड्ढा किसी न किसी के लिए जानलेवा साबित होता है. मानसून के दिनों में जब गड्ढे में पानी भर जाता है तो इसकी गहराई भी लोगों को मालूम नहीं पड़ती और फिर जो होता है वह अगले दिन अखबार के पन्नों पर नजर आता है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 09:47 IST