नई दिल्ली: भारत आसियान देशों (India-Asean Countries) के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक की मेजबानी करेगा. आसियान देशों की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में 16 और 17 जून को यह मीटिंग होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. विदेशी मंत्री एस जयशंकर और सिंगापुर के फॉरेन मिनिस्टर विवियन बालकृष्णन इस मीटिंग की सह-अध्यक्षता करेंगे.
आसियान देशों के विदेश मंत्री और संगठन के महासचिव इस बैठक में शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, वर्ष 2022 आसियान-भारत मित्रता वर्ष के तौर पर नामित किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन को साधने पर जोर, आसियान देशों संग भारत की बैठक
दरअसल प्रशांत क्षेत्र में चीन को साधने के लिए भारत आसियान देशों के साथ यह बैठक करेगा.
भारत पहली बार भारत आसियान के 10 देशों के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेगा. इस मीटिंग में हिंद प्रशांत आर्थिक फ्रेमवर्क (IPEF) पर चर्चा की संभावना है.
आसियान दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन है. इसका उद्देश्य आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना है. साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करना. इसके 11 सदस्य देश हैं- ब्रुनेई, बर्मा (म्यांमार), कंबोडिया, तिमोर-लेस्ते, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ASEAN, External Affairs Minister S Jaishankar, PM Modi
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 18:51 IST