देवरिया. जिले में स्थित पैकवली कुटी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर स्थित तालाब में नहाने गए 3 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. तीनों मासूमों की कीमत 9 से 12 साल के बीच में बताई जा रही है. तीनों की पहचान पीयूष, प्रवीण विश्वकर्मा और दीनदयाल बरनवाल के तौर पर हुई है. जिस दौरान बच्चे तालाब में उतरे उस दौरान आसपास भी कोई नहीं था इसलिए उन्हें बचाया भी नहीं जा सका.
जानकारी के अनुसार तीनों मासूम नहाने के लिए तालाब में उतरे और इस दौरान वे पानी में खेल रहे थे. अचानक एक बच्चे का गहरे पानी की तरफ पैर फिसल गया और उसे बचाने के फेर में एक के बाद एक तीनों ही गहरे पानी में चले गए. तैरना न आने के कारण तीनों की ही पानी में डूबने से मौत हो गई. कुछ देर बाद तीनों मासूमों का शव पानी में तैरता देख ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. बाद में उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
वहीं इससे पहले फतेहपुर में भी ऐसा ही एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर शादी समारोह में आए लोग गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. इनमें से 7 लोग गहरे पानी में डूब गए. इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. अन्य तीन लोगों को स्थानीय मछुआरों ने बचाया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों शवों को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं प्रशासन ने मृतक परिजन को अब 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है. पानी से बाहर निकाले गए तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 18:51 IST