बगहा. चौतरवा में एनएच 727 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक बेलगाम ब्रेजा कार घर में घुस गई जिसने आठ बच्चों सहित एक वृद्ध महिला को भी कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं; गंभीर रूप से चार जख्मी बच्चों को पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां से प्रारंभिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को पुलिस द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
मृतकों में नीरज 8 वर्ष, करिश्मा 7 वर्ष शामिल हैं तो वहीं घायलों में नीतीश 6 वर्ष, प्रियंका 4 वर्ष, गौरी डेढ़ वर्ष तथा सोहन 8 वर्ष शामिल हैं. घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है; जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों में चीखपुकार मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग की. मौके पर चौतरवा थाना की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Champaran news, Road accident
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 09:40 IST