मनीष दाधीच.
बीकानेर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिये धमकी देते हुये मंत्री से 70 लाख रुपये की मांग की है. मंत्री गोविंदराम मेघवाल को यह धमकी सोपू गैंग के नाम से दी गई बताई जा रही है. धमकी भरा कॉल आने के बाद मंत्री ने इसकी सूचना पहले पुलिस को दी. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इसकी जानकारी दी.
गोविंदराम मेघवाल राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस विधायकों की उदयपुर में चल रही बाड़ेबंदी में थे. मेघवाल अब वहां से बीकानेर के लिए रवाना हो गये. गोविंद राम मेघवाल बीकानेर के खाजूवाला विधानसभा से विधायक हैं और राजस्थान सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 12:36 IST