नई दिल्ली. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्दधू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने यह खुलासा किया. उन्होंने कहा कि इसे कैसे प्लान किया ये अभी जांच और पूछताछ में सामने आएगा. मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने में अरेस्ट किया गया महाकाल कड़ी साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सचिन बिश्नोई हत्या में शामिल नहीं था, लेकिन कॉर्डिनेट जरूर किया था. लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने न्यूज़18 इंडिया की खबर और इंटरव्यू पर मुहर लगा दी है. जिसमें बताया गया था कि मूसेवाला हत्याकांड में सचिन बिश्नोई का रोल है. खुद कैमरे पर स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी धालीवाल ने मीडिया के सवाल पर यह कबूल किया है. सचिन बिश्नोई का रोल भी इस हत्या में सामने आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 20:11 IST