हैदराबाद. हैदराबाद (Hyderabad) गैंगरेप (gangrape) केस के सिलसिले में एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक के किशोर बेटे को गिरफ्तार किया गया है. चूंकि आरोपी नाबालिग है उसे उसे निगरानी गृह भेज दिया गया है. वह उन पांच किशोरों में शामिल है – जो सभी ऑब्जर्वेशन होम में हैं. हालांकि पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक आरोपी वयस्क है और वह पुलिस की हिरासत में है. गैंगरेप की घटना 28 मई को हुई थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एआईएमआईएम विधायक के बेटे पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है, न कि सामूहिक बलात्कार का. उन्होंने कहा कि वह उस इनोवा में नहीं था जहां पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था, लेकिन उसने मर्सिडीज में कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 22:17 IST