हैदराबाद. पिछले महीने हुए गैंगरेप केस में 5 नाबालिगों के खिलाफ वयस्क के तौर पर मुकदमा चलाने की तैयारी चल रही है. पुलिस ने ये मांग जुवेनाइल बोर्ड के सामने रखी है. पुलिस का तर्क है कि इससे दोषियों को ज्यादा से ज्यादा सज़ा मिल सकेगी. बुधवार को इस केस में एक स्थानीय अदालत ने एक वयस्क आरोपी को पुलिस की हिरासत में भेज दिया. हालांकि पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों की भी हिरासत मांगी थी, जो नाबालिग हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नाबालिगों की हिरासत की भी मांग की है और इस बाबत संबंधित किशोर बोर्ड के समक्ष एक याचिका दायर की गई है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए डीसीपी डी जोवेल डेविस ने कहा है कि पुलिस की टीम इस वक्त सबूत जमा कर रही है. उनके मुताबिक चार्जशीट फाइल होते ही जुवेनाइल बोर्ड से मांग की जाएगी कि इन सभी नाबालिगों के खिलाफ वयस्क के तौर पर केस चलाया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 14:52 IST