नई दिल्ली. महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे की किस्मत दांव पर है. शिव सेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ठाकरे का सारा खेल बिगाड़ दिया है. उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उन्हें सत्ता से कोई मोह नहीं और वो अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं. कुछ ऐसा ही वाकया 30 साल पहले यानी 1992 में हुआ था. उस वक्त शिव सेना के सुप्रिमो बाल ठाकरे ने भी इस्तीफे की पेशकश कर हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल पार्टी के कई नेताओं ने उनकी कार्यशैली पर उस वक्त सवाल उठाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 07:11 IST