पटना. बिहार से इस वक्त की सबसे बड़ी चुनावी खबर सामने आ रही है. विपक्षीर पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने विधानपरिषद चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जेडीयू की ओर से MLC चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इनमें पार्टी के दो राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद और रविंद्र सिंह का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बुधवार को पर्चा दाखिल कर सकते हैं. अब सहयोगी भाजपा की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना है. बता दें कि मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पहले ही 3 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.
जेडीयू के बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी के 2 प्रत्याशियों का ऐलान किया. उन्होंने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. जेडीयू के दोनों प्रत्याशी बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे. दिलचस्प है कि बीजेपी की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं गई है. बताया जाता है कि भाजपा भी आज विधानपरिषद के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. बता दें कि बिहार में विधानपरिषद की 7 सीटें रिक्त हो रही हैं. इनके लिए 20 जून को मतदान होगा. फिलहाल जेडीयू और राजद की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 14:32 IST