पटना. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के अधिकतर भूभाग मानसून की जद में आ चुके हैं. इसके चलते कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है, जबकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को अभी भी अच्छी बारिश होने का इंतजार है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में संबंधित जिलों में आंधी और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, वज्रपात की आशंका को देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है. बता दें कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लगातार तेज बारिश के चलते स्थानीय नदियां उफना गई हैं. कई नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है, जिससे संबंधि इलाकों के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 14:24 IST