पटना. बिहार में मौसम के करवट बदलने के संकेत मिलने लगे हैं. दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही मौसम में बदलाव की आहट भी स्पष्ट होने लगे हैं. गुरुवार को सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हैं. साथ ही हवाएं भी सामान्य से ज्यादा गति से बहने लगी हैं. इससे मानसून पूर्व जैसी परिस्थिति बन गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो बिहार में 12 जून के आसपास दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने 5 दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में औसत अधिकतम तापमान और औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. इससे लोगों को झुलसाने और पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 06:45 IST