पटना. बिहार का अधिकांश इलाका गर्मी की चपेट में है. पसीने वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. IMD के ताजा वेदर फोरकास्ट की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे संबंधित इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है. दूसरी तरफ बिहार के औसत तापमान में भी कुछ गिरावट आने की संभावना है. प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को बिहार का औसत न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. औसत तापमान में हल्की गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 06:44 IST