महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 50 फीसदी का उछाल आया है. पूरे महाराष्ट्र 5000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.महाराष्ट्र में बुधवार को 3260 नए मामले सामने आए थे. इनमें अकेले मुंबई में 1648 नए कोविड 19 के मरीज मिले थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में गुरुवार को 13,313 कोरोना के नए केसेज सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 38 लोगों की मौत भी हुई है. यह आंकड़ा गुरुवार सुबह 8 बजे से पहले के 24 घंटों का है. देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है. देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 18:58 IST