भारत समेत दुनियाभर में 21 जून को 8वां इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया. इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने जहां बर्फ में खड़े होकर योगा किया. वहीं, संघीय शासित राज्य लक्षद्वीप में स्कूबा डायविंग की टीम ने अनोखे अंदाज में योगासन किया. लक्षद्वीप के बंगारम में एक अंडरवाटर योग का आयोजन किया गया था.