महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे और 11 दूसरे विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को आयोजित पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए इन 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए उपाध्यक्ष को याचिका दी है. शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि बैठक से पहले एक सभी विधायकों को एक नोटिस दिया गया था कि जो भी विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 05:22 IST