नई दिल्ली: देश में मॉनसून (Monsoon 2022) के समय पर दस्तक देने के बाद भी प्री मॉनसून गतिविधियां कमजोर हैं. उत्तर भारत समेत देश के मैदानी इलाके यहां तक की पहाड़ भी गर्मी से तप रहे हैं. हीव वेव (Heat Wave) यानि लू की स्थिति से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में सभी के मन में मौसम को लेकर तरह-तरह के सवाल बने हुए हैं. जैसे आखिर लू की स्थिति कब तक बनी रहेगी.. प्री मॉनसून गतिविधियां (Pre Monsoon Activities) क्यों नहीं हो रहीं और सबसे कॉमन सवाल कि बारिश कब से शुरू होगी? तो इन सवालों को न्यूज 18 हिंदी डिजिटल ने मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत से पूछा और सरल रूप में उनसे इनका जवाब जानने की कोशिश की. आइये जानें, हमारे सवालों पर उनके जवाब क्या रहे…
सवाल : अभी मॉनसून की क्या स्थिति है, क्या यह कहीं अटका है या अपनी सामान्य रफ्तार पर आगे बढ़ रहा है?
जवाब : हां, अभी मॉनसून सामान्य से पीछे चल रहा है. दक्षिण भारत में भी यह सामय से पीछे चल रहा है. हालांकि पहले मॉनसून तेजी से आया था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे कम कमजोर हुआ है. हालांकि 15 जून के बाद यह रफतार पकड़ेगा और बिहार, झारखंड, बंगाल के कई क्षेत्रों को कवर करेगा और उसके साथ ही यह आगे की ओर बढ़ जाएगा.
सवाल : अभी तक प्री मॉनसून बारिश गतिविधियां सामान्य रूप से न होने की वजह क्या है?
जवाब : देखिए, इसकी बहुत सारी वजहें हैं. जैसे की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर रहे हैं. ट्रफ रेखा उत्तर भारत में नहीं बन पा रही है. दक्षिण पश्चिमी हवाएं जोकि अरब सागर से आती हैं, वह भी नहीं आ रही हैं. नमी कम है. हालांकि अब इंतजार बहुत हुआ. 11-12 जून से प्री मॉनसून गतिविधयां शुरु हो जाएंगी.
सवाल : उत्तर भारत समेत देशभर में ज्यादातर लू की स्थिति क्यों बनी हुई है.
जवाब : इसकी वजह यही है कि मौसमी गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं. साथ ही प्री मॉनसून एक्टिविटीज भी कम हैं. इसलिए लू की स्थिति बनी हुई है.
सवाल : लू से निजात कब तक मिलेगी.. बारिश कब से शुरू होगी?
जवाब : हीट वेव यानि लू से जल्द निजात मिलने वाली है. इस वीकेंड यानि 11-12 जून से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. गरज के साथ बारिश होगी और 15 तारीख के बाद प्री मॉनसून गतिविधियां पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगी. बारिश का क्रम शुरू हो जाने से मौसम में ठंडक आ जाएगी.
सवाल : मॉनसून की अभी तक की रफ्तार को देखते हुए क्या अभी तक के आंकलन सही होंगे कि यह सामान्य रहने वाला है?
जवाब : जी हां, पूर्वानुमान सही रहेंगे. साल 2022 का मॉनसून सामान्य रहने वाला है. शुरुआती दौर में मॉनसून थोड़ा कमजोर जरूर है, लेकिन जुलाई में काफी अच्छी बारिश रहेगी. मॉनसून सितंबर तक सक्रिय रहेगा. यानि सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Monsoon, Weather, Weather Update
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 12:32 IST