- मध्यप्रदेश के धार जिले में बदमाशों ने मिलकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। जहां इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर जा रहे परिवार की कार को पंचर कर तीन बदमाशों ने नकदी और सोना-चांदी लूट लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला सरदारपुर के फुलगावंडी फाटे पर एक परिवार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। परिवार बड़ौदा इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पंचर हो गई। जिसके बाद तीन बदमाशों ने कार पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने कार सवारों के साथ मारपीट की। साथ ही सोने की बाली, सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र और अंगूठी सहित कई और चीजें लूट कर ले गए। इसके अलावा चांदी और नकदी भी बदमाश लूटकर ले गए।
इस पूरे मामले सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एक टीम का गठन किया गया है। जो कि बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।