Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeमध्य प्रदेशनीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह के चार आरोपियों से...

नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह के चार आरोपियों से मिला एक करोड़ का हिसाब

  • IPL 2025 Betting Crime: नीमच जिले में एक करोड़ रुपये से अधिक की आईपीएल बेटिंग का पर्दाफाश हुआ है. मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

इन दिनों देशभर में आईपीएल क्रिकेट (IPL 2025 Cricket) की धूम है. लोग आईपीएल मैच देखकर मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं, आईपीएल की शुरुआत से ही सट्टा कारोबारी भी सक्रिय हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे एक करोड़ रुपये से अधिक का सट्टे का हिसाब और सबके प्रयुक्त उपकरण आदि को जब्त किया है. नीमच साइबर सेल (Cyber Cell) और बघाना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में IPL क्रिकेट सट्टेबाजी का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बघाना थाना क्षेत्र के नाका नंबर 4 रजा कॉलोनी में छापेमारी की. यहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था.

एक करोड़ रुपये का हिसाब-किताब

निरीक्षक निलेश अवस्थी और प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार रात को कार्रवाई की. आरोपियों से एक लैपटॉप, एक LED टीवी, सात मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स और 5 हजार रुपये नकद जब्त किए गए. साथ ही, करीब 1 करोड़ रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब भी मिला है. गिरफ्तार आरोपियों में रेहान उर्फ मोंटी (22), बुरहान उर्फ मोहम्मद (28), अदनान (24) और अदनान (28) शामिल हैं. आरोपी लोगों को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर सट्टा लगवाते थे.

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने आईडी और लाइन उपलब्ध कराने वाले तथा कमीशन पर ग्राहक जुटाने वाले 9 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments