(संवाददाता प्रफुल्ल तवर)
कौमी एकता की मिसाल हिंदू मुस्लिम एक साथ अफ्तार पार्टी में हुए शामिल।
माह-ए-रमजन का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है, वही रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है। मंगलवार को पीथमपुर में आम मुस्लिम जामात के सदर सिकंदर अंसारी द्वारा वैष्णो कॉलोनी की मस्जिद के पास स्थित गार्डन में में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय लोग शरीक हुए। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया ।
लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया।
बगल के मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी में नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया, डॉ हेमंत हरोलय, कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष श्री जगदीश सेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री घनश्याम वैष्णव, राजेश चौधरी समाज सेवी,गजानन पथरिया , डॉ गोयल जावेद भाई, फारुख खान,मासूम खान, सिकंदर पटेल, पीथमपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश सागर ,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप, वरिष्ठ पत्रकार कामिल मेहर, पत्रकार अमजद पटेल, बड़ी संख्या में पीथमपुर के भाजपा, कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों के अलावा बुद्धिजीवी वर्ग एवं बच्चे शमिल हुए।

रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए सदर सिकंदर अंसारी ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है। उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है। उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है। रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए। इस महीने में कुरान – ए- पाक का अवतरण हुआ था। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में शांति और सोहर पूर्ण वातावरण हमेशा बना रहा है हिंदू मुस्लिम एकता की पीथमपुर में मिसाल दी जाती है हम इस्पात महीने में ईश्वर से दुआ करते हैं कि हम लोगों का भाईचारा हमेशा इसी तरह बना रहे।