( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
चोरी की घटना का अंजाम देने वाला घर का केयर टेकर निकला ।
9 लाख व एक सोने की चैन किमती 1,50,000 कुल 10,50,000 ( दस लाख पचास हजार रुपये ) का मश्रुका जप्त
पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह इन्दौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपायुक्त श्री विनोद कुमार मीणा जोन 01 नगरीय इन्दौर के निरेदेशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक शर्मा जोन 01 एवं सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबीना मिजवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ की टीम द्वारा लाखो की चोरी का खुलासा कर आरोपी की पतारसी कर मश्रुका जप्त किया गया।
फरियादी अमित पिता आनन्द मिश्रा उम्र 42 साल निवासी धर्मनाथ अपार्टमेन्ट प्लाट नंबर 203 सिलीकान सिटी राऊ द्वारा अपने घर के अन्दर रखे प्लाट खरीदने के टोकन के रखे हुए 12 लाख रुपये व एक सोने की चेन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुराने की रिपोर्ट लेख कराई थी एवं घर में काम करने वाले केयर टेकर केशव पिता दशरथ निवासी ग्राम नन्दराई जिला दमोह घटना दिनांक से बगेर बताये काम छोड कर चले जाने पर संदेह व्यक्त किया था ।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना राऊ पर संदेही के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/11.03.2025 धारा -305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस का कार्यवाही

उपरोक्त घटना का खुलासा करने हेतु थाना प्रभारी राऊ द्वारा टीम गठित की गई थी टीम द्वारा घटना के बाद से ही घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी केमरो का बारीकी से विश्लेषण किया गया एवं संदेही केशव रजक की तलाश हेतु उसके संभावित स्थानों मेहर, नन्दराई,पथरिया,दमोह,विदीशा ,भोपाल आदि स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबीश दी गई थी किन्तु संदेही केशव रजक का कोई पता नही चल पाया था संदेही की तलाश हेतु पुलिस द्वारा मुखबीर मामुर किये गये थे इसी कड़ी में दिनांक 24.03.2025 को संदेही की पतारसी हेतु लगाये गये सूचना तंत्र द्वारा सूचना दी गई कि एक लड़का चौकड़ी शर्ट व जिन्स पहने पीछे पिट्ठु बेग लिये हूवे हाईवे राऊ बाईपास सेज युनिवर्सिटी के पास दिखाई दिया है जो संदेही केयर केटर केशव रजक जैसा दिखाई दे रहा है जो किसी साधन से कही जाने की तैयारी में है। मुखबिर सूचना के अनुसार सेज युनिवर्सिटी ब्रिज के थोड़ा आगे हूलिये अनुसार एक लड़का दिखाई दिया जिसे हमराह बल के साथ घेराबंदी कर पकड़ा। जिससे नाम पता पुछते अपना नाम केशव रजक पिता दशरथ उर्फ दस्सु निवासी नन्दरई थाना पथरिया जिला दमोह बताया तथा अपराध के संबंध में पुछते अपराध करना स्वीकार किया गया और बताया कि चोरी का रुपयो व सोने की चेन चुराकर सीलीकान सीटी से एक नया बेग खरीदकर उसमें रुपये व चैन रखकर भागा था रुपये ज्यादा होने से युनिवर्सीटी के सामने मन्दिर के पिछे सुनसान जगह पर झाडियों में छुपाकर पत्थरो से दबाकर छुपा दिया था बेग में से खर्चे एवं घुमने फिरने के लिये चार पांच गड्डी निकाल ली थी उसके बाद अहमदाबाद ,सोमनाथ ,भोपाल , उज्जैन घुमफिर कर खाने पिने एवं कपडे खरीदने में रुपये खर्च कर दिये थे और छुपाये हुए पैसे लेकर जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी केशव रजक को अभिरक्षा में लेकर चोरी का मश्रुका 09 लाख रुपये नगद पाँच- पाँच सौ रुपये के नोट के 18 बण्डल व एक हाथ बटुए में एक सोने की चैन प्लास्टिक की डिब्बी में रखी हुई जप्त की गई व आरोपी केशव रजक को अभिरक्षा मे लिया गया
- 9 लाख रुपये नगदी व एक सोने की चैन किमती ढेड लाख रुपये कुल मश्रुका 10,50,000 (दस लाख पचास हजार रुपये )
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री राजपालसिंह राठौर , उनि प्रवीण कुमार जाधव, सउनि कुलदीप सिंह, सउनि.रोशन भुरिया, प्र.आर. बलराम चौहान,प्र.आर.निलेश सुरालकर प्र.आर. पवन त्रिपाठी, आर. सुनिल चौहान का सराहनिय योगदान रहा ।