लोकेश शर्मा
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक अंतरजतीय शादी ने समाज के अंदर तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। रविदास समाज के परिवार की ओर से बेटे की शादी दलित समाज की लड़की से करा दी गई। जिसका पूरे समाज ने मिलकर विरोध किया। जिसके बाद परिवार के गुस्साए मुखिया ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग में कर दी।
15 फरवरी को हुई थी शादी
परिवार के मुखिया और प्रधान आरक्षक श्रीराम मालाधारी के बेटे की शादी 15 फरवरी को पूजा मेश्राम से हुई थी। शादी के कार्ड बांटने के समय से ही समाज के लोग विरोध कर रहे थे। इसके बाद समाज की ओर मीटिंग आयोजित करके 31 हजार रुपए जुर्माना और बकरा खिलाने की मांग रखी गई थी।
साथ ही समासाथ ही जब श्रीराम मालाधारी के दामाद ने समाज के लोगों को समझाइश देने की कोशिश की तो वह उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज पर उतर आए। जिसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।ज की ओर से यह भी शर्त रखी गई थी कि शादी में आने वालों को 11 हजार रुपए और बकरा खिलाना होगा।