Tuesday, November 11, 2025

TOP NEWS

लाल क़िले के पास...

एनटीवी टाइम न्यूज/ राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल...

जीवत हैं एक्टर धर्मेंद्र!...

एनटीवी टाइम न्यूज/ एक ओर जहां बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के न‍िधन...

दिल्ली की घटना के...

प्रकाश सिसोदिया दिल्ली की घटना के मद्देनज़र इंदौर जिला प्रशासन हुआ सतर्क, संवेदनशील...

इंदौर में धर्म छिपाकर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर में love jihad जैसा मामला...
Homeमहाराष्ट्रबुर्के के पीछे क्‍या है… सवाल से मुंबई एयरपोर्ट पर मच गया...

बुर्के के पीछे क्‍या है… सवाल से मुंबई एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप, चौंकाने वाले खुलासे ने चार को भेजा जेल

बुर्के के पीछे क्‍या है… सवाल से मुंबई एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप, चौंकाने वाले खुलासे ने चार को भेजा जेल

मुंबई आशीष सिंह

बुर्के के पीछे क्‍या है… इस सवाल ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया. वहीं, तफ्तीश के दौरान मामले की गहराई तक पहुंची एजेंसियों के सामने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा था, जिसने एयरपोर्ट की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को माथे पर बल ला दिए हैं.

फिलहाल इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. वहीं, बुर्के के पीछे के असल सच को जानने के लिए डीआरआई के अफसर एक्‍शन में हैं.

मुंबई एयरपोर्ट से जुड़े इस मामले में डीआरआई को केन्‍याई गिरोह से एक सीक्रेट इंटेल मिला था. इसी इनपुट पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर घेरेबंदी कर दी थी. शुक्रवार को नैरोबी से मुंबई एयरपोर्ट से पहुंची चार महिलाओं की हरकतों को देखकर डीआरआई को शक गहरा गया. चूंकि सभी महिलाएं बुर्के में थी, लिहाजा डीआरआई की टीम ने चारों महिलाओं से तब तक कुछ नहीं बोला, जब तक वे सभी कस्‍टम के ग्रीन चैनल के पास तक नहीं पहुंच गई.

सवाल सुन फक्‍क पड़ गए महिलाओं के चेहरे
वहीं, ग्रीन चैनल पर पहुंचने के बाद चारों महिलाओं को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर से गुजरने के लिए कहा गया. चारों महिलाएं जैसे-जैसे डीएफएमडी से गुजर रहीं थीं, वैसे-वैसे डीआरआई अफसरों के चेहरे पर सवाल बढ़ते गए. डीएफएमडी की जांच के बाद एक अफसर ने महिला से सीधे पूछ लिया कि बुर्के के पीछे क्‍या है? यह सवाल सुनते ही चारों महिलाओं के चेहरे फक्‍क पड़ गए. इस सवाल के बाद चारों महिलाएं लगातार ना में अपनी गर्दन हिलाती रहीं.

करोड़ों का गोल्‍ड जब्‍त कर भेजा गया जेल
इसके बाद, चारों महिलाओं को इंवेस्टिगेशन रूम ले जाया गया और तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान, इनके कब्‍जे से बुर्के के नीचे छिपाई गई गोल्‍ड ज्‍वैलरी और बोल्‍ड बार बरामद किए गए. बरामद किए गए सोने का भार करीब 5.185 किलो और कीमत करीब ₹4.14 करोड़ रुपए आंकी गई है. पूछताछ में यह भी पता चला कि चारों महिलाएं मूल रूप से नौरोबी की रहने वाली है. कस्‍टम ने चारों विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. साथ ही, बरामद सोने को जब्‍त कर लिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments