Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeमध्य प्रदेशबैतूल में ससुराल की संपत्ति बनी काल, मंगेतर ने होने वाली पत्नी...

बैतूल में ससुराल की संपत्ति बनी काल, मंगेतर ने होने वाली पत्नी के भाई को बेहरमी से मारा

बैतूल में आरोप है कि ससुराल की संपत्ति के लालच में युवक ने अपनी मंगेतर के इकलौते भाई की हत्या कर दी.

बैतूल: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मंगेतर के इकलौते भाई की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शव को जंगल में फेंक दिया था. परिजन द्वारा गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस तलाश में लगी थी. 22 मार्च को क्षत-विक्षत अवस्था में नाबालिग का शव मिला. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुरा घटनाक्रम बताया.

रात में छत से गायब हो गया था किशोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को झामलाल निवासी वनग्राम, छिंदवाड़ा ने थाना आठनेर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 15 वर्षीय नाबालिग बेटा 14 मार्च से लापता है. उन्होंने बताया कि वह रात में करीब 10 बजे छत पर सोने गया. जहां से रात के करीब 11 से 12 बजे की बीच से लापता हो गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी थी.

ठेसका के जंगल में बरामद हुआ मृतक का शव

22 मार्च को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम ठेसका के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शिकायतकर्ता झामलाल को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. कपड़ों और बेल्ट से शव की पहचान झामलाल के बेटे के रूप में हुई. पुलिस ने गुरुवार को घटना का खुलासा किया.

बाइक पर बैठाकर ले गया जंगल, वहां कर दी हत्या

एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि “जांच के दौरान मृतक के बुआ के लड़के गोपाल (24) निवासी वनग्राम, छिंदवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह मृतक की बहन से प्रेम करता था. दोनों की शादी होने वाली थी और शादी कर परिवार की जमीन हथियाने की योजना बना रहा था. इसलिए उसने हत्या की साजिश रची. गोपाल ने अपने दोस्त मुकेश पवार और एक नाबालिक लड़के के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

इसके लिए तीनों ने 14 मार्च की रात मृतक को बहाने से बुलाया और बाइक से ठेसका के जंगल में ले गए. जहां तीनों ने मिलकर मृतक के सिर पर पत्थर और लकड़ी से वार कर अधमरा कर दिया. इसके बाद गोपाल ने लकड़ी से गर्दन दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया और हत्या में इस्तेमाल लकड़ी, पत्थर और मृतक के चप्पल को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद लकड़ी, पत्थर और मृतक का चप्पल भी बरामद किया है.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments