



भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित “ऑपरेशन सिंदूर” सेल्फी प्वाइंट का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह नि. सदर कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुआ। इस गौरवशाली क्षण का नेतृत्व किया भारतीय सेना में कर्नल रहे डॉ. सी. पी. मिश्रा और सूबेदार विनोद कुमार तिवारी ने, जिनके कर-कमलों से इस प्रेरणादायक परियोजना की नींव रखी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही सेना के पूर्व सैनिक श्री दिनेश चंद्र शर्मा, अवधेश कुमार चक्रवर्ती और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
“ऑपरेशन सिंदूर” सेल्फी प्वाइंट न केवल आम जनमानस को भारतीय सेना के प्रति गौरव और सम्मान से जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा ।